Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ❔





कोरोना काल की महामारी के दौरान जहाँ तमाम लोगो के घर से बाहर निकल ने पर रोक लगा दी गई थी तो वही
इनटरनेट ने इस महामारी में तमाम लोगों का साथ दिया और लोगों को जरूरत अनुसार सामान उनके घर के
दरवाजो तक पहुंचाया जैसे किचन, ग्रौसरी, आदि|| आज कल ज्यादातर लोग घर बैठे बैठे अपनी मन पसंद चीज़े
ऑनलाइन आर्डर कर देते है और ऑनलाइन शॉपिंग करना ही पसंद करते है जिससे धीरे धीरे यह प्रचलन मशहूर
होता जा रहा है इसलिए लोग ऑनलाइन व्यापार करने में भी दिलचस्पी दिखा रहे है और ई-कॉमर्स वेबसाइट या
पर्सनल ब्लॉग बना कर पैसे कमा रहे हैं। जो लोग ऑनलाइन बिज़नेस कर रहे है वो तो एफिलिएट मार्केटिंग से
वाकिफ होंगे और जिन्होंने इसके बारे में नहीं सुना तो आइये मै आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में बताता हूँ …
आसान शब्दो में आपको बताते चले तो एफिलिएट मार्किटंग एक ऐसी व्यवस्था है जिसके जरिये एक ब्लॉगर या
वेबसाइट किसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट के जरिये बेच कर कमिशन कमाता है और कमीशन प्रोडक्ट पर
निर्धारित होता है।, एफिलिएट मार्केटिंग कमीशन पर आधारित होता है। धीरे धीरे Affiliate Marketing मूख्य
कमाई का जरिया बनता जा रहा है इंटरनेट पर वैसे तो कई एफिलिएट कम्पनीज है जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट,
स्नैपडील, क्लिक्क्बेंक आदि लेकिन हम आपको इसमें से सबसे पॉपुलर कंपनी जिसमे अधिकतम कमिशन मिलता है
उस कंपनी के बारे में बताने जा रहा हूं और वो है  Amazon



Amazon Affiliate अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ?

अमेज़न एक शॉपिंग वेबसाइट है लेकिन यह एक और  प्लेटफार्म लेकर आया है जिसका नाम अमेज़न एफिलिएट
प्रोग्राम है। इसमें आप घर बैठे पैसे कमा सकते है वो भी बिना कोई पैसे लगाए जैसे अमेज़न दुनिया की सबसे ज्यादा देखी
जाने वाली श़ॉपिंग वेबसाइट में से एक है और इसका विकास बहुत तेजी से हुआ है। अमेज़न में हर छोटे बड़े प्रोड़क्ट की
सीमा असीमित है और आसानी से उपलब्ध हो जाती है… अगर आप ब्लागर है, यूट्यूबर है या फिर उभरते हुए क्रियेटर , स्टार 
 है… तो आपको भी इसका लाभ हो सक्ता है। अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग घर बैठे पैसे कमाने का एक आसान जरिया हैं
इसमें आपको अपनी वेबसाइट/ब्लॉग या किसी भी सोशल नेटवर्क के द्वारा सामान का प्रचार करना होता है और अगर
कोई व्यक्ति सामान लेता है तो आपको सामान के आधार पर कंपनी द्वारा कमिशन मिलता हैं।



Amazon Affiliate Marketing अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए ?

Amazon Company अपने प्रोड़क्ट को ज्यादा मात्रा में बेचने के लिए Affiliate marketing की सर्विस भी दे रहा है
और आप भी इस प्रोग्राम का हिस्सा बनकर पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले अमेज़न एफिलिएट
प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा और अपना एक अकाउंट बनाना होगा हैं जिसमे आपको अपनी कुछ डिटेल शेयर करनी
होगी, इसके बाद आपको अपना प्रोडक्ट चुनना होता हैं की आप किस प्रोडक्ट के लिए काम करना चाहते हैं और प्रचार
करना चाहते है फिर आपको अमेज़न द्वारा उस प्रोडक्ट के लिंक डिटेल्स आदि भेजी जाती हैं जिसे आप अपनी वेबसाइट /
ब्लॉग, सोशल नेटवर्क – व्हाटप्प, फेसबुक आदि द्वारा लिंक को भेज कर प्रचार कर सकते हैं और अमेज़न आपको आपकी
इच्छा अनुसार प्रोडक्ट के banner, links, widgets देता हैं। अगर कोई व्यक्ति आपके लिंक द्वारा प्रोडक्ट को लेता हैं
तो अमेज़न द्वारा आपको कमीशन मिलता है अमेज़न की सबसे ख़ास बात यह है की अगर कोई आपके दिए लिंक पर
क्लिक करके उस सामान को न ले और कोई दूसरा सामान लेले तो आपको तब भी कमिशन मिलता हैं और कमीशन
सामान पर निर्धारित होता है.



अमेज़न एफिलिएट से कैसे जुड़े ?

अमेज़न मैं अकाउंट बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स के अनुसार आगे बढे :-

1. अपने मोबाइल या लैपटॉप पर क्रोम खोले और ऐमज़ॉन एफिलिएट वेबसाइट को खोलना है या इस लिंक
https://affiliate-program.amazon.in/ द्वारा भी आप खोल सकते हैं

2. यह साइट खुलने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह होगा और sign in लिखा होगा इस पर आपको क्लिक करना
हैं

3. अब लॉगिन का पेज खुलेगा अगर आपका पहले से एफिलिएट अकाउंट हैं तो आप यहा अपना डायरेक्ट ईमेल
आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करे और अगर नहीं है तो नीचे Create your amazon account पर
क्लिक करे

4. अब क्रिएट पेज खुलेगा इसमें आपको अपना पूरा नाम, ईमेल आईडी, पासवर्ड, और आखरी बॉक्स मे वही पासवर्ड
दुबारा डालना होगा और (यह नाम पासवर्ड आपको याद होने चाइए) ये सब डिटेल्स भरने के बाद आपको Create
your amazon account पर क्लिक करना होगा और क्लिक करते ही आपका अकाउंट बन जाएगा।

5. इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलेगा और इसमें आपको अपनी सारी डिटेल्स भरनी होगी जैसे पहले
बॉक्स मे Payee Name मतलब अपना नाम लिखना होगा ,Address Line1,2,3 मे आपको अपने घर का पूरा
पता लिखना होगा , फिर City मे शहर या गांव का नाम डालें, State मे अपने राज्य का नाम डालें Pincode मे
अपना पिनकोड डालें और Country में इंडिया लिखे और इसके बाद Phone number में अपना मोबाइल नंबर
लिखे और इसके बाद someone else I need to enter the information पर क्लिक करे अब अंतिम विकल्प मे
For US tax Purpose ऑप्शन मे से Yes or No मे No सेलेक्ट करे


6. अब मोबाइल एंड अप्प लिस्ट पेज आएगा जिसमे आपको अपनी वेबसाइट/ ब्लॉग या अप्प डिटेल डालनी होगी
जिस पर Amazon Product के Ads बैनर या लिंक के रूप मे लगाएगा अगर आपके पास कोई साइट या अप्प नहीं
है तो आप बिना कुछ डालें नेक्स्ट पर क्लिक करे


7. इससे अगला पेज डिटेल के नाम से होगा जिसमे आपको निचे बताई डिटेल्स डालनी होगी
• पहला विकल्प स्टोर आईडी का होगा जिसमे आपको अपना User Name डालना होगा।
• उसके बाद आपकी वेबसाइट या अप्प का नाम होगा अगर अपने डाली थी। उसके नीचे What are your
Websites ? मे आपको अपनी वेबसाइट या अप्प के बारे बताना हैं की वो किस बारे मे हैं
• इसके बाद आपको 2 Category सेलेक्ट करनी हैं जो उनसे रिलेटेड हो। उसके निचे वो आइटम आपको
सेलेक्ट करने हैं जिससे संभंधित आपकी वेबसाइट या अप्प हैं यानि जो सामान वहां बिक सकता है
• अब अपनी साइट चुने। अगर आपको इसमें आशंका है तो आप A Blog चुने और दूसरे मे Other सेलेक्ट
करे।


8. इसके बाद आपको अपने ब्लॉग के ट्रैफिक और आप उस पर कैसे एड्स लगाएंगे उस बारे मैं बताना है।
• इसमें पहले ऑप्शन में आपको बताना है की आपका वेबसाइट ट्रैफिक सोर्स क्या है उसी हिसाब से दिए गए
ऑप्शन मे से सेलेक्ट करे और आप एक से ज्यादा भी सेलेक्ट कर सकते हैं
• दूसरे मे बताना है की आप कैसे ब्लॉग से पैसे कमाते हैं
• अब Build Link मे HTML Editor चुने और उसके बाद अगले विकल्प मे आपको अपनी साइट का ट्रैफिक
बताना हैं कितने Total Visitor monthly आपकी साइट्स पर आते हैं
• इसके बाद पूछा गया है की आपका Amazon Affiliate join करने का मकसद क्या हैं ? इसमें आप To
Monitize my site चुने।
• अगले विकल्प के ऑप्शन मे online Search सेलेक्ट करे।
• अब आपको नीचे एक पिक्चर दिखाई देगी उसमे कुछ अक्षर छुपे होंगे वो आपको देख कर नीचे बॉक्स मे
लिखने होंगे। और Contact form पर क्लिक करके Finish पर क्लिक करे।


9. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे लिखा होगा Congrats और आपका नाम और नीचे Unique
Associate Id लिखी होगी


10.  इसी पेज के अंत मे आपसे Enter your Payment और Text info माँगा जाएगा जिसे आप later बटन पर
क्लिक करके बाद मे कर सकते हैं


इस प्रकार आपने Amazon Affiliate Account के लिए अप्लाई कर दिया हैं २४ घंटे के बाद आपकी रेजिस्टर्ड
ईमेल आईडी पर अमेज़न की तरफ से मेल आ जाएगा की आपका अकाउंट approve हुआ है या नहीं।