RBI ने लांच किया UPI123Pay Pay, बिना इंटरनेट होगा UPI Payment



रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने अपना एक UPI पेमेंट सिस्टम लांच किया है जो की UPI123Pay नाम से है. आज इस पोस्ट में हम RBI के इसी नए पेमेंट फीचर के बारे में जानने वाले है. यह एक ऐसा UPI पेमेंट है जो की बिना इंटरनेट काम करेगा और इसके लिए किसी स्मार्टफोन की जरुरत नहीं है. अभी तक सभी पेमेंट इंटरनेट से किसी ना किसी UPI App जैसे की GPay, PhonePe और BHIM से होते है.

अभी तक जितने भी UPI पेमेंट सिस्टम है वो सभी इंटरनेट से काम करते है और इनके लिए स्मार्टफोन भी होना चाहिए तभी कोई यूजर बैंक से पैसे ट्रांसफर कर सकता है. लेकिन इंडिया में ज्यादातर आबादी गांव में रहती है और बहुत सारे जगह पर अभी ठीक से इंटरनेट सुविधा नहीं है. इसके साथ देश में बहुत से लोग है जो की स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते है ऐसे में RBI का ये सिस्टम बहुत काम आने वाला है.

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया इस नए पहल से करोड़ो लोगो का फायदा होने वाला है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति है जिसके पास इंटरनेट और स्मार्टफोन दोनों नहीं है तो अपने किसी कीपैड फ़ोन से भी UPI पेमेंट किया जा सकता है. यहाँ पर आपको UPI123Pay क्या है? इसको फ़ोन में बिना इंटरनेट इस्तेमाल कैसे करना है? इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगा.

UPI123Pay क्या है?

यूपीआई 123पे’ (UPI123Pay) के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस सिस्टम है. जिसे RBI के एक नए सेवा के रूप में शुरू किया गया है. इसके माध्यम से कोई यूजर बिना इंटरनेट बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकता है और जिस तरह से Paytm, PhonePe और दूसरे App से UPI के माध्यम से पेमेंट होता है इंटरनेट के साथ, वो सारे काम अब UPI123Pay के माध्यम से बिना इंटरनेट के पॉसिबल हो पायेगा.

2021 एक रिपोर्ट के हिसाब से अभी भी देश में करीब 44 करोड़ लोग ऐसे है जो की फीचर फ़ोन का इस्तेमाल करते है. जिसमे इंटरनेट नहीं चलाया जा सकता है और ना ही किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में इतने लोग देश के सबसे प्रभावी पेमेंट सिस्टम से अभी तक वंचित थे लेकिन अब UPI123Pay सिस्टम से ये 44 करोड़ लोग डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल कर पाएंगे.

अब होगी बिना इंटरनेट के पेमेंट -

जैसा की सभी जानते है डिजिटल इंडिया के अंतर्गत Cashless transaction को बढ़ावा दिया जा रहा है और इंडिया का नंबर एक देश है डिजिटल पेमेंट करने में , हम 10 रुपये का सामान खरीदते है तो Paytm या PhonePe से पेमेंट करते है. ऐसे में 44 करोड़ लोग जो की अभी तक डिजिटल पेमेंट सिस्टम से बच गए थे. अब RBI की इस पहल से वो भी इस मिशन में जुड़ जायेंगे.

UPI123Pay को बनाया इसीलिए गया है ताकि लोग बिना इंटरनेट के पेमेंट कर पाए और ज्यादा से ज्यादा ट्रांसक्शन ऑनलाइन हो ताकि कॅश फ्लो को कम किया जा सके. अब किसी भी यूजर को पैसो का लेन-देन करने के लिए इंटरनेट की जरुरत नही होगा अगर उनके पास नार्मल फ़ोन है. तब भी वह बड़े आसानी से किसी को पैसे भेज सकते है या फिर किसी से पेमेंट ले सकते है.
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया की देश में वित्त वर्ष 2021-22 में लोगो ने 76 लाख करोड़ का ऑनलाइन ट्रांसक्शन किया है. जो की इसके पिछले साल 41 लाख करोड़ था और इस साल इस नए पेमेंट मोड़ के माध्यम से यह संख्या 100 लाख करोड़ के पार पहुंच जायेगा.


RBI गवर्नर ने यूपीआई 123पे हेल्पलाइन भी लांच

नए सिस्टम को समझने में लोगो को टाइम लगता है और ऐसे में RBI ने एक हेल्पलाइन भी जारी किया है. जिसपर कांटेक्ट करके लोग अपने समस्यायों का समाधान पा सकते है. यह एक 24x7 हेल्पलाइन होगा जो की खाश बनाया गया है UPI123Pay users के लिए ऐसे में अगर पेमेंट करने में या इस्तेमाल करने में कोई समस्या आ रहा है तो हेल्पलाइन से उसका तुरंत समाधान मिलेगा. 

कोई भी व्यक्ति ‘डिजीसाथी’ (Digisaathi) नाम की इस हेल्पलाइन की मदद वेबसाइट ‘डिजीसाथी डॉट कॉम’ (www.digisaathi.info) और फोन नंबर – ‘14431’ और ‘1800 891 3333’ के जरिए जानकारी ले सकता है.

UPI123Pay का इस्तेमाल कैसे करे?

जैसा की आपको ये पता चल गया होगा की यह के ऑफलाइन पेमेंट सिस्टम है. चुकी यह नार्मल कीपैड फ़ोन पर काम करेगा तो इसके लिए ना तो किसी एप्लीकेशन की जरुरत होगा और ना ही QR Code सिस्टम का, यह डायरेक्ट फ़ोन नंबर के साथ जुड़ा होगा और वही से इसका इस्तेमाल करके पेमेंट किया जा सकता है.

अभी तक ज्यादातर लोग बिना इंटरनेट पेमेंट करने के लिए USSD सिस्टम का इस्तेमाल करते है जो की आसान नहीं है. यह सभी के समझ में आसानी से नहीं आ सकता है और इसका रिस्पांस टाइम भी अच्छा नहीं है. ऐसे में यूजर को पता नहीं चलता है की यह काम कर रहा है की नहीं लेकिन UPI123Pay के माध्यम से यह काम बेहद आसान होगा.

आरबीआई ने कहा कि अभी चार तकनीकी विकल्पों के आधार पर कई तरह के लेनदेन कर सकते हैं.
  • आईवीआर (इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स) नंबर पर कॉल करना
  • फीचर फोन में ऐप की कार्यक्षमता.
  • मिस्ड कॉल आधारित विधि.
  • प्रॉकिस्मिटी साउंड बेस्ट पेमेंट.

आप सभी UPI123Pay Payment system का फायदा उठा सकते है और ना केवल फीचर फ़ोन वाले बाकि के दूसरे users भी इसका इस्तेमाल कर सकते है. अगर किसी ऐसे लोकेशन पर है जहाँ से पेमेंट रिसीव या सेंड करना है तो यह तरीका बिना इंटरनेट का काम हो जायेगा। आप इसका इस्तेमाल करे और अपने रिव्यु कमेंट में साझा करे की आपको यहाँ नया पेमेंट मोड कैसा लगा.