Top 6 पैसे कमाने वाले गेम्स | Game खेलकर पैसे कमाने वाला Games Apps





दोस्तों आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे top 6 पैसे कमाने वाले गेम्स के बारे में ऐसे में अगर आप गेम खेलकर पैसे कामना चाहते है. तो आपके लिए यह पोस्ट हेल्पफुल होने वाला है क्योकि यहाँ पर 6 ऐसे ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म और गेम के बारे में बताया गया है. जहाँ पर हर दिन करोड़ो रुपये के cash reward दिए जाते है और इन सभी को Best Money Earning Games in India की लिस्ट में शामिल किया गया है. ऐसे में गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए? इस सवाल का जवाब आपको यहाँ पर मिलेगा.

ऑनलाइन बहुत सारे गेम्स है कुछ फन के लिए होते है और कुछ ऐसे होते है जहाँ से लोग earning कर लेते है. इस बार हम ऐसे ही Games का लिस्ट लेकर आये है. जिसका इस्तेमाल देश में करोड़ो लोग कर रहे है गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए और अभी तक इन सभी 10 करोड़ो से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है. तो इससे आईडिया लगा सकते है मोबाइल गेम खेलकर इनकम करने वाले लोगो को संख्या कितनी बड़ी है.


 
ये लिस्ट उन लोगो के लिए है जो की खुद के रिस्क पर Cash Prize वाले गेम्स का हिस्सा बनते है. इसकी एक और सचाई है की शायद आप की कमाई हो या शायद ना हो क्योकि खेल में हर कोई जीत नहीं सकता है. जो जीतेगा वो कमायेगा और जो हारेगा वो गवायेगा लेकिन कुछ ऐसे प्लेटफार्म भी है जो की आपको जल्दी हारने नहीं देते है.

हम 10, 20 पैसे कमाने वाले गेम का लिस्ट भी बना सकते है. लेकिन सभी में एक जैसे ही खेल होते है जैसे की क्रिकेट, कार्ड, फुटबॉल, पूल, रेस और Ludo तो ऐसे में हमें सबसे कॉमन प्लेटफॉर्म्स के बारे में बताया है. इन best 6 Real Money Earning Games list में आपको लगभग हर तरीके के मोबाइल गेम मिल जायेंगे जिसे लोग खेलकर पैसे कमा लेते है. लेकिन एक जरुरी बात इन सभी के बारे में बताने से पहले, इस तरीके के खेल आप तभी खेले जब आपका मन हो और लगे की जीत सकते है. क्योकि एक बार आप इसमें फस गए तो शायद बिना खेले रह नहीं सकते है.


 
बहुत सारे लोग है उनको लगता है ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म पैसे नहीं देते है. ऐसा इसलिए लगता है की बहुत सारे फ्रॉड करने वाले लोग भी है जो की यूजर को ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर उनके पैसे लेकर भाग जाते है. इसलिए हमने यहाँ पर ऐसे ही गेम्स को लिस्ट में रखा है जो की टॉप है और आज के कंपनी बन चुके है लाखो-करोड़ो लोग इनका इस्तेमाल करते है.



1→ Dream11


Dream11 एक Indian fantasy sports platform है. जहाँ पर हर तरीके के live game खेलने को मिल जाते है. जिसमे Cricket, Hockey, Tanis, Football, Kabaddi जैसे सभी पॉपुलर इंडियन गेम शामिल है. ड्रीम 11 जैसा की हमने बताया एक प्लेटफार्म है जहा पर गेम खेलकर पैसे कमाने का मौका मिलता है. Dream 11 पर जाकर कोई भी यूजर जिसकी उम्र 18 साल से ऊपर है वो अकाउंट बना सकता है और Live चल रहे है Games में Participate कर सकता है.


 
Dream 11 पर मनोंरजन के लिए नहीं बल्कि पैसे कमाने के लिए गेम खेले जाते है और money earning games की लिस्ट में यह सबसे टॉप मोबाइल App है. यहाँ पर हर दिन करोड़ो रुपये का रिवॉर्ड दिया जाता है और इंडिया में किसी भी स्पोर्ट में चल रहे लाइव मैच पर पैसे लगाए जा सकता है. जिस प्लेयर पर आप पैसे लगाते है तो उसके बदले आपको डबल या कई गुना ज्यादा एअर्निंग होगा.

Dream 11 से गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए यूजर को बस इसके website से जाकर App Download करना होता है और फिर अकाउंट बनाने के बाद आप टीम बनाकर खेलना स्टार्ट कर सकते है. Team बनाने के लिए रियल प्लेयर के नाम और उनके Playing Style के बारे में जानकारी दी होती है. जैसे की Virat Kohli Batting, इसी तरह बाकि के Players का भी नाम होता है. जिसमे से आपको एक टीम बनाना होता है और टीम अगर अच्छा Perform करती है तो आपका पैसा बढ़ जाता है और उसे बैंक में तुरंत ट्रांसफर कर सकते है.



2→ Mobile Premier League (MPL)


Mobile Premier League जिसे सभी आमतौर पर MPL के नाम से जानते है. यह इंडिया का सबसे बड़ा eSports mobile gaming platform है, जहाँ पर हर तरह के games खेलने को और उसे पैसे कमाने का मौका मिल जाता है. टॉप 6 पैसा कमाने वाला गेम लिस्ट में MPL पर दूसरे नंबर पर है. यहाँ पर Cricket, Fruit Crop, Sudoku जैसे सभी गेम्स मिल जाते है.


 
MPL mobile gaming का इस्तेमाल करके लाइव चल रहे है मैच जैसे की क्रिकेट, फूटबाल में अपना टीम बनाकर लगा सकते है और उससे पैसे कमा सकते है. लेकिन इसके साथ इसमें बहुत सारे दूसरे गेम्स भी मिलते है जैसे की Runner, Sudoku, Speed Chess और Pool जहाँ से आप अकेले खेल कर पैसे कमा सकते है. ये कह लीजिये यहाँ पर पैसे कमाने वाले गेम का पूरा पैकेज है.

अभी तक 6 करोड़ से ज्यादा लोग MPL gaming के साथ जुड़ चुके है और यहाँ पर पैसे कमाने वाले 60 गेम है. MPL App पर हमेशा बहुत सारे gaming tournament होते है और live चल रहे है Match में team बनाकर पैसे लगा सकते है. जब आप विनर बनाते है तो लगाए गए पैसे का डबल या तीनगुना से ज्यादा पैसा वापस मिल जाता है.



3→ Ace2Three


A23(Ace2Three) इंडिया का पहला रमी गेम है और इस समय 22 Million से ज्यादा लोग इसके साथ जुड़ चुके है. Ace2Three का मोबाइल App डाउनलोड करके यूजर इसे फ्री और कॅश दोनों तरह से खेल सकते है. लेकिन इस गेम का इस्तेमाल लोगो द्वारा सबसे ज्यादा पैसे कमाने के लिए होता है और Ace2Three इसलिए पैसे कमाने वाले गेम्स की लिस्ट शामिल है. यहाँ पर joining bonus भी मिलता है जो की 1500 रुपये तक का बोनस मिलता है.


 
वैसे भी Rummy खेलने हर किसी को नहीं आता है. जो लोग Rummy game खेलना जानते है उन्हें पता है इस तरीके के खेल केवल पैसे कमाने और पैसे गवाने के लिए होते है. आप इसे ज्वाइन करके पैसे लगाएंगे और अगर आप खले में जीत हासिल करते है तो आप पैसे कमाएंगे और अगर नहीं जीतते है तो आप पैसे गवाएंगे। बहुत सारे लोगो को लगता है इस तरीके का गेम्स सेफ नहीं होते है. A23(Ace2Three) एक सेफ गेम और इनकी सपोर्ट टीम भी है जो यूजर की मदद करती रहती है.

Ace2Three rummy game पर डेली एक हज़ार से ज्यादा tournaments होते रहते है. इसे ज्वाइन करते है 50 रुपये का जोइनिंग बोनस मिल जाता है और जैसे ही अपना फर्स्ट कॅश ऐड करते है तो 200 रुपये additional bonus भी मिलता है. केवल फ़ोन नंबर के इस्तेमाल से आप यहाँ पर ज्वाइन कर सकते है और इसका हिस्सा बन जायेंगे.



4→ Rummy Circle


Rummy Circle सबसे ज्यादा famous India card game है और लोग इसी के बारे में सबसे ज्यादा पसंद है. क्योकि लोग इसका नाम सबसे ज्यादा जानते है. अभी तक 10 million से ज्यादा लोग इस गेम के साथ जुड़ चुके है. Rummy Circle पर card cash गेम खेले जाते है जो यूजर जुड़ते है वो अपने bank account को app के साथ add करते है ताकि अगर गेम जीतते है तो पैसे अकाउंट में ट्रांसफर कर सके.


 
Rummy Circle वेबसाइट पर दिए गए जानकारी के हिसाब से यह 100% legal game है. यहाँ पर बहुत सारे अलग अलग तरीके मिलते है जैसे की Point, Deals, Pool और Tournament Rummy होते है. इन सभी गेम में आपको कॅश रिवॉर्ड मिलते है और इस रिवॉर्ड को कुछ ही समय डायरेक्ट उस बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है. लोगो को विश्वास हो सके इसलिए कंपनी ने बहुत से यूजर का testimonials भी अपडेट किया है.

Rummy Circle को ऑनलाइन पैसे कमाने वाले Games की लिस्ट में रखा जाना तय क्योकि इसके इस्तेमाल 1 करोड़ से ज्यादा लोग करते है. जब आप यहाँ पर पहले टूर्नामेंट खेलने के लिए पैसे add करते है तो App की तरफ से 2000 रुपये तक बोनस मिलता है. इसे भी डायरेक्ट फ़ोन नंबर से इसे ज्वाइन किया जा सकता है.


5→ My11Circle


My11Circle एक eSports fantasy cricket game है. जो की खाशकर ऐसे लोगो के लिए बनाया गया है जो की क्रिकेट में रूचि रखते है उनके लिए बनाया गया है और अभी तक 1.7 करोड़ से ज्यादा लोग इसके साथ जुड़ चुके है. My11Circle पर अभी तक 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का रिवॉर्ड प्राइस लोगो को दिया जा चूका है. क्रिकेट में लाइव चल रहे है हर एक मैच के लिए टीम बनाकर उसके साथ जुड़ सकते है.


 
यहाँ पर लोकल और इंटरनेशनल दोनों तरह Cricket match पर टीम बनाकर खेलने का मौका मिलता है. ऐसे में अगर आप क्रिकेट की अच्छी जानकारी है और पता है की किस देश का कौन सा प्लेयर बढ़िया खेलता है. तो आप My11Circle पर जाकर टीम बना सकते है. जो भी टीम इस खेल में सेलेक्ट किये जाते है वही अगर परफॉर्म करेंगे तो आपको जितने का मौका मिलेगा.



6→ 8 Ball Pool


Top 6 money earning games in India में 8 pool का भी नाम आता है. वैसे तो पूल गेम तो आमतौर पर कोई खेलना नहीं जनता लेकिन ऑनलाइन मोबाइल पर बहुत सारे लोग इसे खेल लेते है. 8 Pool game को अभी तक 500,000,000+ लोगो ने Install कर लिया है और आपको एक बात ध्यान रखना है. 8 Pool एक गेम टाइप है जिसको Miniclip.com ने बनाया है.

8 Pool game को फ्री और पैसे कमाने के लिए लिए खेला जा सकता है. लेकिन अभी तक लोग इसको पैसे कमाने वाले गेम के नाम से जानते है क्योकि रमी के बाद सबसे ज्यादा इसी का इस्तेमाल होता है टूर्नामेंट है. लोग 8 पूल खेलना आसानी से सीख जाते है और इसके माध्यम से पैसे लगाकर ऑनलाइन खेलना लोगो को पसंद है. ऐसे में अगर आप पैसे कामना चाहते है इस तरीके के गेम से तो आपके लिए यह एक बेहतर मौका है और तक 8 Pool Game के साथ शुरुआत कर सकता है. बहुत सारे प्लेटफार्म है जो की इसका इस्तेमाल करके पैसे कमाने का मौका यूजर को देते है.





Post a Comment

1 Comments

  1. Thanks for the post it was very informative. PST provides the best SEO services in Ghaziabad at very low price.

    ReplyDelete