अमेज़न वेब सर्विस क्या है?



 




क्लाउड कंप्यूटिंग हैं ?

क्लाउड कंप्यूटिंग एक शब्द है जिसे इंटरनेट पर डेटा को store करने और एक्सेस करने के लिए रेफेर किया जाता है। यह आपके व्यक्तिगत कंप्यूटर की हार्ड डिस्क पर कोई डेटा स्टोर नहीं करता है, आप बस एक रिमोट सर्वर से डेटा को एक्सेस कर सकते हैं। आप क्लाउड कंप्यूटिंग की मदद से दुनिया में किसी भी जगह से अपने डाटा को एक्सेस कर सकते है।

AWS का फुल फॉर्म अमेज़न वेब सर्विस हैं साथ ही इसे हिंदी में अमेज़न वेब सेवाएं भी कहा जाता है। यह web service और cloud service को प्रदान करता हैं यानि की यह एक ऐसा Cloud Computing Platform है जिसके द्वारा अमेज़न की सभी ऑनलाइन वेब सेवाएं इससे संचालित होती हैं और इसकी निगरानी और प्रबंधन भी इसी से किया जाता है। Amazon Web Services अलग अलग व्यावसायिक उद्देश्य के लिए ग्लोबल क्लाउड-आधारित उत्पादों की एक वाइड रेंज प्रदान करता है जैसे storage, databases, analytics, networking, mobile, development tools, enterprise applications, आदि उत्पाद शामिल हैं, जिनमें pay-as-you-go pricing model शामिल है। अमेज़न वेब सेवा एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है। जो flexible , reliable, Scalable, आदि तरीको से उपयोग में आसान और लागत प्रभावी क्लाउड कंप्यूटिंग समाधान प्रदान करता है। अमेज़न वेब सेवाओं को व्यापक रूप से विभिन्न कंप्यूटिंग उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है जैसे: Web site hosting, Application hosting/SaaS hosting, Media Sharing, Mobile and Social Applications, Content delivery, and Media Distribution, Storage, backup, and disaster recovery, Development and test environments, Academic Computing, Search Engines, Social नेटवर्किंग आदि। Aws 80% टॉप 500 कंपनी द्वारा इस्तेमाल किया जाता है और आज के समय में इंस्टाग्राम, जूपला, पिनटेरेस्ट, नेटफ्लिक्स, ड्रॉपबॉक्स, टॉकबॉक्स, प्लेफिश, फटोपिए, आदि जैसे कई बड़ी कंपनियां AWS का इस्तेमाल कर रही है।



क्लाउड कंप्यूटिंग के 3 तरह के सेवीके मॉडल है


 IAAS :- AWS आपको IAAS प्रदान करता है यानि Infrastructure as a service जैसे किसी अप्प या साइट को इंस्फ्रास्ट्रक्टर की जरुरत पड़ती है तो वह AWS से खरीदता है क्यूंकि इनका इंस्फ्रास्ट्रक्टर एक शक्तिशाली, सुरक्षित, विश्वसनीय होता है।

SAAS :- यह एक तरह का Software Distribution Model है । इसके अंतर्गत तीसरी पार्टी अपने कस्टमर को एप्लीकेशन स्तर पर कुछ एडमिनिस्ट्रेटिव क्षमता के साथ एन्ड यूजर एप्लीकेशन प्रदानं करते है ।

Paas :- Platform as a service यह तीसरी पार्टी की एप्लीकेशन को होस्ट करता हैं और अपने इंफ्रास्ट्रक्चर के द्वारा उन्हें कस्टमर तक पहुँचता हैं और अपने ग्राहकों को अलग अलग सेवा जैसे कतार, वर्कफ़्लो इंजन, डेटाबेस, ईमेल-आईडी आदि देता हैं।


अमेज़न कंप्यूटर सर्विस कौन कौन सी हैं?


सभी कंपनी अपने महत्वपूर्ण डाटा को सुरक्षित स्टोर करने के लिए सर्वर का इस्तेमाल करती है और इस सर्वर की देख रेख करने में कंपनी के लाखो रूपए खर्च हो जाते हैं साथ ही थोड़ी सी खराबी आने पर नया सर्वर लेना पड़ता है इसलिए इन सब परेशानियों से निकलने के लिए अधिकतर कम्पनिया AWS से किराये पर सर्वर लेती है जिससे वह निश्चिन्त होकर काम करती है साथ ही उनके पैसो की भी बचत होती है क्यूंकि इसमें कंपनी को सिर्फ उतने ही पैसे देने पड़ते है जितना की वह सर्वर का इस्तेमाल कर रहे है और AWS में इन सर्वर को EC2 कहा जाता है यानि Elastic Compute Cloud। जब आप एक डाटा से दूसरे डाटा को जोड़ते है यानि अगर आपके पास कंप्यूटिंग डोमेन है तो Aws आपको अनेको सर्विस प्रदान करता है तो चलिए जानते हैं :-



अमेज़न द्वारा दी जाने वाली क्लाउड कम्प्यूट सर्विसेज निम्नलिखित प्रकार से हैं :


EC2(Elastic Compute Cloud) :- इस क्लाउड में एक वर्चुअल मशीन होती है जिस पर आपका OS स्तर नियंत्रण होती है और आप जब चाहें इस क्लाउड सर्वर को चला सकते हैं।

AWS Lambda? :- यह एक ऐसी AWS सेवा है जो आपको क्लाउड में हर तरह के फ़ंक्शन को चलाने की अनुमति देती है। यह टूल आपके लिए एक बड़ी लागत सेवर है क्योंकि इसमें आप केवल तभी भुगतान करते हैं जब आपके फंक्शन एग्जिक्यूट होते हैं।

Elastic Beanstalk? :- यह टूल एक उच्च स्केलेबल प्रोडक्शन वेबसाइट की तरह संसाधनों की स्वचालित तैनाती और प्रावधान प्रदान करता है

EKS (Elastic Container Service for Kubernetes): – यह टूल आपको अपने स्वयं के कुबेरनेट को बिना इंस्टॉलेशन और प्रबंधित किए बिना ही AWS पर कुबेरनेट्स का उपयोग करने की अनुमति देता है। यह एक नई सेवा है।

LightSail :- यदि आपको AWS के साथ पहले कोई अनुभव नहीं है तो यह आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है। यह आटोमेटिक तरीके से आपके एप्लीकेशन को चलाने के लिए जरुरी गणना, स्टोरेज, और नेटवर्किंग क्षमताओं को मैनेज करता है।

Batch : – यह आपको अमेज़ॅन EC2 और EC2 स्पॉट फ्लीट का उपयोग करके AWS पर किसी भी पैमाने के बैच कंप्यूटिंग वर्कलोड को बहुत ही आसानी और कुशलता से चलाने में सक्षम बनाता है।



AWS के क्या फायदे हैं ? 

• यह बहुत तेजी से डिप्लॉयमेंट प्रदान करता है

• यह आपको सिर्फ कुछ ही क्लिक के साथ दुनिया भर के कई क्षेत्रों में एप्लीकेशन deploy करने की अनुमति देता है

• Aws आपको एक सुरक्षित इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करता है।

• इसकी सबसे ख़ास बात यह है की इसमें कोई भी कमिटमेंट नहीं होता आप बस अपनी जरुरत अनुसार इसका इस्तेमाल कर सकते है और जब मन चाहे वेब सर्विस ले भी सकते है और जब मन चाहे बंद भी कर सकते हैं

• आपको इसमें असीमित क्षमता के साथ क्लाउड एक्सेस की अनुमति मिलती है जिससे आप अपने क्लाउड सर्वर पर कितना भी डाटा एक्सेस कर सकते है ।

• AWS ओर्गनइजेशन को पहले से ही परिचित प्रोग्रामिंग मॉडल, ऑपरेटिंग सिस्टम, डेटाबेस और आर्किटेक्चर का उपयोग करने की अनुमति देता है।

• इसमें डेटा सेंटर को चलाने और उसके रख रखाव पर आपको किसी भी तरह के पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं होती है।

• क्लाउड सेवा प्रदान करने में AWS एक Global Leader की भूमिका निभाता है!

• AWS का इतना प्रसिद्ध होने का एक कारण इसकी कम लागत वाला ये फीचर भी है अगर किसी का बिज़नेस छोटा भी है तो वह भी अपने जरुरत अनुसार इसकी सर्विस ले सकता है और बिज़नेस के बढ़ने पर इसमें सर्वीस जोड़ भी सकते है ।



AWS के दुष्प्रभाव क्या हैं ?

• जब आप किसी क्लाउड पर जाते हैं तो अमेज़न वेब सर्विसेज में कुछ सामान्य क्लाउड कंप्यूटिंग समस्याएं हो सकती हैं।

• हार्डवेयर-स्तर के परिवर्तन आपके अनुप्रयोग के लिए होते हैं जो आपके अनुप्रयोगों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और उपयोग की पेशकश नहीं कर सकते हैं।

• यदि आपको अधिक तत्काल या गहन सहायता की आवश्यकता है, तो आपको सशुल्क समर्थन पैकेज का विकल्प चुनना होगा।

• AWS उन संसाधनों पर डिफ़ॉल्ट सीमा निर्धारित करता है जो एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में भिन्न होती हैं। इन संसाधनों में चित्र, वॉल्यूम और स्नैपशॉट शामिल हैं।



Post a Comment

1 Comments

  1. Miranda House University of Delhi – मिरांडा हाउस एक गर्ल्स कॉलेज है ये दिल्ली यूनिवर्सिटी के लोथ कैम्पस मे स्थित है मिरांडा हाउस की स्थापना सन् 1948 मे की गई थी। मिरांडा हाउस को एन एस के द्वारा A+ ग्रेड दिया गया है। मिरांडा हाऊस पूरी दुनिया की नंबर 1 कॉलेज है। इस कॉलेज मे एडमिशन लेना बहुत ही बड़ी बात है। आज हम आपको मिरण्डा हाउस यूनिवर्सिटी मे आप एडमिशन कैसे लोगे और यहा क्या क्या कोर्स और और यहा की फीस के बारे मे आपको जानकारी देंगे। आपको आज हम मिरांडा हाउस के बारे मे सभी जानकारी देंगे। दिल्ली का मिरांडा हाउस Miranda House University of Delhi

    ReplyDelete