Hello friends !  आज के इस लेख में हम जानेंग की आप अपनी कार , बाइक , ऑटो , को Ola Cab पर रेंट में दे कर Ola Cab  के साथ बिजनेस कैसे शुरू करेंगे ।





Ola Cabs इंडिया का ही नहीं दुनिया का एक top rental cab service है. यहाँ से कोई भी व्यक्ति अपने सुविधा हिसाब से Bike, Auto, Car को rent करके कही भी जा सकता है. आज इंडिया में Ola Cabs के साथ business start करके बहुत सारे car owner, Bike Owner और Driver लोग हज़ारो रुपये महीने कमा रहे है. ऐसे में अगर आप भी पैसे कमाने ने Interested है लेकिन आपको जानकारी नहीं की Ola cab के साथ Business शुरू कैसे करे?

तो आपको यहाँ से Ola business partnership के बारे में पूरी जानकारी मिलेगा जिससे हम उम्मीद करते है. आप का ओला के साथ बिज़नेस शुरू करने के सभी प्रश्न का समाधान मिल जायेगा और आप अपने Bike, Car या Auto को ओला कैब्स में लगाकर अच्छे पैसे कमा सके. जो की Lockdown के बाद पैसे कमाने का एक अच्छा बिज़नेस मॉडल है.
Ola Cab के साथ बिज़नेस शुरू करके आप इतने तरीके से पार्टनरशिप करके पैसे बना सकते है.
  • Ola Prime
  • Ola Sedan
  • Ola Mini
  • Ola Pink
  • Ola Autos (AutoRickshaw)
  • Ola Bike


ओला (OLA) के साथ मिलकर बिजनेस कैसे शुरु करें?

Ola एक भारतीय कंपनी है जो की Driver और vehicle owners को एक ऐसा platform provide करता है. जिससे वह अपने कार, बाइक, ऑटो को ऑनलाइन बुक करा सकते है और इससे पैसे कमा सकते है. Ola cabs का अपना एक Mobile App है जिसके माध्यम से सभी Vehicle owner इसके साथ बिज़नेस start कर सकते है.

देश में पिछले 1.5 साल से lockdown था और एक ऐसी महामारी ने घेर लिया था जिससे हर इंसान भीड़-भाड़ से बचाना चाहता है. ऐसे में Online rental car, bike service offer करने वाले लोगो के बिज़नेस में तेजी की बढ़ोत्तरी जा रही है. शहर में जॉब करने वाले लोग बस, मेट्रो से जाने के वजाय Private cab से जा रहे है. ऐसे में अगर इस समय Ola cab के साथ बिज़नेस शुरू करते है तो आपके लिए फायदेमंद रहेगा.

चुकी Ola business अपने partner के साथ-साथ ग्राहकों को हमेशा खुश रखना चाहता है. ऐसे में इसके कुछ जो Car, Bike, Auto Owner इसके साथ जुड़कर अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है उनके लिए कुछ requirements है।



कैसे अपनी कार, बाइक के साथ शुरु करें बिजनेस?

  • आप नयी कार, बाइक को ओला के साथ जुड़कर बिज़नेस शुरु कर सकते है.
  • अगर कोई पुरानी कार, बाइक है तो उसका condition अच्छा होना चाहिए, जो की Ola team द्वारा तय करने के बाद fitness certificate दिया जाता है.
  • आपके कार के लिए commercial license होना चाहिए.
  • अगर कार ओनर चाहे तो ड्राइवर से भी अपना कार ओला में चलवा सकते है लेकिन ड्राइवर के पास कमर्शियल लइसेंस होना चाहिए.



किस किस जरूरी दस्तावेज की जरूरत ?

ओला कैब के साथ बिज़नेस शुरू करने के लिए ओनर, ड्राइवर और कार से जुड़े कुछ जरुरी दस्तावेजों की जरुरत होती है.

  • पहचान पत्र (Identity Proof)
  • पुलिस सत्यापन (Police Verification)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • कमर्शियल व्हीकल नंबर (Commercial Vehicle Number)
  • व्हीकल फिटनेस सर्टिफिकेट (Vehicle Fitness Certificate)
  • व्हीकल इन्शुरन्स (व्हीकल इन्शुरन्स)
  • पोलुशन सर्टिफिकेट (Pollution Certificate)
  • पैन कार्ड (पैन कार्ड)
  • बैंक अकाउंट (Bank Account)
  • बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement


Ola Cab के साथ जुड़ने के कुछ स्टेप्स -

  • व्हीकल को ओला के साथ जोड़कर शुरू करने से पहले उसकी कंडीशन ठीक करा ले.
  • सारा डाक्यूमेंट्स रेडी होना चाहिए और अगर कोई डॉक्यूमेंट expire हो गया तो आप उसे फिर renew करा ले.
  • एक करंट बैंक अकाउंट की जरुरत पड़ेगा ऐसे में अगर नहीं है तो बैंक जाकर पहले करंट अकाउंट ओपन करा ले.


अब आपके कार, ड्राइवर और ओनर के सभी डाक्यूमेंट्स तैयार है तो आप ओला के साथ बिज़नेस शुरु करने के लिए तैयार है. इसके लिए आप नीचे दिए गए कुछ आसान से स्टेप को पूरा करके अपना registration ओला के साथ पूरा करे.


स्टेप 1. सबसे पहले जिसको कार, बाइक ओला के attach करना है. उसे अपने नजदीकी ओला ऑफिस जाना होगा। (अगर आपको जानकारी नहीं है ओला रजिस्ट्रेशन ऑफिस कहाँ तो Toll Free helpline 18004193535 पर कॉल करके पूछे).

स्टेप 2. ऑफिस में एक फॉर्म दिया जायेगा जो की ओला बिज़नेस पार्टनरशिप फॉर्म होता है. उसमे जो जानकरी पूछी गयी है उसे ध्यान पूर्वक भरे.

स्टेप 3. जो भी जरुरी डाक्यूमेंट्स ओला एजेंट कार ओनर से मांगते है वो सभी ऑफिस में जमा करना होगा.

स्टेप 4. जो कार, बाइक ओला बिज़नेस के साथ जोड़ना है उसे ऑफिस ले जाकर test करना होगा और वही से इसका clearance सर्टिफिकेट मिलेगा.

स्टेप 5. ओला एजेंट आपको कंपनी के सभी नियम और जुड़ने के फायदों के बारे में बातयेगा ध्यान से सुने और अगर कोई प्रश्न हो तो तुरंत पूछे.

स्टेप 6. अब आपको थोड़ा इंतेज़ार करना होगा ताकि आपके सभी प्रोसेस पूरा करके ओला के साथ बिज़नेस शुरू करने के लिए तैयार किया जा सके.

स्टेप 7. अब आपको ओला App के साथ एक मोबाइल App मिलेगा और इससे आप ऑनलाइन बुकिंग स्टार्ट कर सकते है.



Peak Hour Timing (7 am to 12:30 pm and 5PM to 11pm ) – इस सबसे सबसे ज्यादा कैब बुकिंग किये जाते है. ऐसे में अगर आपको ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने है ओला के साथ तो इसके लिए Peak hours में हमेशा कार, बाइक को तैयार रखना होगा ताकि आपको जल्दी-जल्दी बुकिंग मिल सके और आपकी कमाई हो सके.



ओला कैब से पैसे कैसे कमाए?

Ola cab के साथ बिज़नेस करने जा रहे है तो आपको जानकारी तो होगा ही की आप इसके माध्यम से पैसे कमाने वाले है. लेकिन बहुत सारे लोग सोचते है इसके साथ महीने में कितने पैसे कमाए जा सकते है. ऐसे में हम आपके जानकारी के लिए बता दे ओला बिज़नेस के साथ जुड़ने का सबसे बड़ा फायदा है की यहाँ पर सैलरी नहीं मिलता है जो फिक्स मनी नहीं है. आप जितना काम करोगे जितना बुकिंग करोगे उतना ज्यादा पैसे कमा सकते है.

बहुत से ड्राइवर और कार ओनर ऐसे है जो की महीने के 40 हज़ार रुपये से लेकर 50 हज़ार रुपये ओला में अपना कार लगाकर कमा लेते है. जो लोग बाइक के साथ शुरु करते है वो 10 हज़ार से लेकर 15 हज़ार रुपये तक कमा लेते है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो की 10 हज़ार भी नहीं कमा पाते है क्योकि वो लोग बुकिंग नहीं करते है और Peak hours में कही गायब रहते है.

पैसे कमाने का तरीका यही है ओला की तरफ से आपको एक App मिलेगा जिसमे अगर कोई कस्टमर ओला बुक करता है. तो इसके लिए आपको उसे पिक करना होगा और उसके तय Destination पर छोड़ना होगा इसके लिए ओला व्यक्ति से किराया लेता है और उस किराये में से कुछ % अपने पास रख कर बाकि कार ओनर के अकाउंट में सेंड कर देता है


ओला बिज़नेस कितना Commission लेता है?

कंपनी,कार ओनर से हर एक बुकिंग के 10% लेती है और बाकि के 90% कार ओनर के अकाउंट में ट्रांसफर किये जाते है. कंपनी जो पैसे लेती है उसी में से सारे काम मैनेज करती है और इसी में से ड्राइवर को समय-समय पर बोनस देती है हर बुकिंग पर ताकि लोग ज्यादा बेहतर तरीके से काम करे और दोनों साथ मिलकर बिज़नेस को बड़ा करे.


  • जब 5 अति व्यस्त के साथ 5 नार्मल बुकिंग दिन में मिलता है. तो 1700 रुपये MGB (Minimum Guarantee Business) मिलेगा.
  • जब 7 अति व्यस्त के साथ 7 नार्मल बुकिंग दिन में मिलता है. तो 2400 रुपये MGB मिलेगा.
  • जब 0 अति व्यस्त के साथ 10 नार्मल बुकिंग दिन में मिलता है. तो 2900 रुपये MGB मिलेगा.
  • जब 0 अति व्यस्त के साथ 13 नार्मल बुकिंग दिन में मिलता है. तो 3900 रुपये MGB मिलेगा.
  • जब 0 अति व्यस्त के साथ 16 नार्मल बुकिंग दिन में मिलता है. तो 4900 रुपये MGB मिलेगा.
  • जब 0 अति व्यस्त के साथ 18 नार्मल बुकिंग दिन में मिलता है. तो 6400 रुपये MGB मिलेगा.
  • अगर किसी ग्राहक को एयरपोर्ट पर छोड़ने जाते है तो इसके लिए कंपनी की तरफ से 500 रुपये का बोनस मिलता है.