अगर आपकी इच्छा हैं कि आप देश के लिए फाईटर प्लेन उड़ाए या अगर आपका सपना हैं कि आपको देश की सेना में अपना स्थान पाना हैं तो आपको एनडीए से प्रशिक्षण लेना होगा।






एनडीए में आपको भारत की सुरक्षा के लिए योग्य बनाया जाएगा। वहां आपको इस तरह से तैयार किया जाएगा कि आप देश की सुरक्षा के लिए जान गवाने के लिए भी नहीं डरेंगे।अगर आप देश की सेना में जाने के लिए तत्पर है तो एनडीए आपके सपनों के द्वार खोलेगा।



NDA ( एनडीए ) क्या है ?

NDA यानी National Defence Academy और NDA को हिंदी में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कहते हैं। यह पुणे में स्थित अकादमी हैं जो विद्यार्थियों को भारतीय सशस्त्र बल यानि – भारतीय थल सेना, जल सेना और वायु सेना के लिए शिक्षित करती हैं। यह विश्व की सबसे पहली त्रिकोणीय अकादमी हैं।



एनडीए किसी भी छात्र के लिए भारतीय सुरक्षा दल तक पहुँचने का प्रवेश द्वार हैं। यह अकादमी केवल पुरुषों के लिए हैं। कोई भी पुरुष विद्यार्थी जिसे आर्मी, नेवी या एयर-फ़ोर्स में ऑफिसर बनना हो उसे एनडीए से ही प्रशिक्षण लेना होगा।

इसके लिए साल में दो बार राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा होती हैं जिसे “संघ लोक सेवा आयोग” (UPSC – Union Public Service Commission) आयोजित करता हैं। वह परीक्षा में जब कोई छात्र पास होता हैं तो उसे एक इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता हैं। उस इंटरव्यू में पास होने के बाद छात्र तीन साल तक पुणे में प्रशिक्षण लेता हैं।

तीन साल के प्रशिक्षण के बाद विद्यार्थियों को उनकी पसंद के अनुसार अथवा तीन साल का प्रदर्शन देखकर आर्मी, नेवी और एयर फ़ोर्स में से कोई एक मिलता हैं। उसके बाद आर्मी चुनने वाले विद्यार्थी IMA देहरादून जाते हैं, नेवी वाले Indian Naval Academy केरेला और एयर-फ़ोर्स वाले AFA हैदराबाद जाते हैं। जहां वे और एक साल प्रशिक्षण लेते हैं। उस एक साल के बाद वे भारतीय सेना का हिस्सा बन जाते हैं।




NDA में भर्ती होने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?


• बारहवीं में भौतिक विज्ञान (Physics) और गणित (Mathematics) आपके मुख्य विषय के रूप में होने चाहिए।

• यह परीक्षा 16.5 से 19 की उम्र के अविवाहित पुरुषों के लिए ही हैं। व्यक्ति भारतीय नागरिक होना चाहिए।

• एक एनडीए इच्छुक को शारीरिक तौर पर स्वस्थ होना चाहिए। उसका बॉडी मास इंडेक्स उम्र के हिसाब से नॉर्मल होना चाहिए।

• एयर-फ़ोर्स के लिए आँखो पे चश्मे नहीं होने चाहिए।

• एनडीए में 418 सीटें होती हैं जिसमें से 208 आर्मी, 42 नेवी, 120 एयर कोर्स और 50 नेवल अकादमी की होती हैं।

• एनडीए का आवेदन पत्र (Application Form) आप UPSC की वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं। उसमें स्कैन की गई आपकी फोटो और हस्ताक्षर सबमिट करने रहते हैं।













KEEP SHARING because SHARE IS CARE 🙂