एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में बैलेंस कैसे भेजें :
   How to Transfer Balance from one mobile to another :






मोबाइल आज कल लोगो के लिए बहुत जरुरी हो गया है | एक बार लोग खाना खाये विना रह सकते है | लेकिन मोबाइल के विना नहीं रह सकते है | अगर किसी के पास मोबाइल नहीं हो तो सब कुछ खाली सा लगता है | मोबाइल आज कल बहुत जरूरी हो गया है |कई बार ऐसा होता है | कि आपके मोबाइल में बैलेंस नहीं रहता है | और आपको जरुरी कॉल करना होता है | ऐसी समस्या अक्सर आती रहती है तो इस समस्या को दूर करने के लिए क्या कर सकते है | आइये देखते है |

 
नोट –जिस सिम से आप बैलेंस भेज रहे हो वो सिम भी उसी कंपनी का होना चाहिए |



TATA DOCOMO  में कैसे बैलेंस ट्रांसफर करें  –


TATA-DOCOMO में बैलेंस Transfer करने के लिए सबसे पहले एक message भेजना होता है | जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी से DOCOMO मोबाइल number पर बैलेंस भेज सकते है | कैसे –

1. सबसे पहले मैसेज में जाए और New Message Type करें -

2. Message में यह लिखें BT <Space> <मोबाइल नंबर जिस पर बैलेंस भेजना है ><Space> <कितना Amount भेजना है >

3. अब इस मैसेज को इस नंबर पर 54321 भेज दीजिये 

4. आप 5 से 50 रूपये तक ही भेज सकते है




Airtel से Airtel में भी भेज सकते है –




1. सबसे पहले अपने मोबाइल में *141# dial करें
2. अब आपके फ़ोन में एक Menu खुलेगा


3. अब आप Share talk time को Select करके Send पर Click कीजिए
4. अब आपको कितना Amount भेजना है लिखिए
5. अब जिस Airtel के नंबर पर बैलेंस भेजना है वो Dial कीजिए और Send के Button पर Click कर दीजिए
6. Airtel to Airtel में भी आप 50 रूपये तक ही भेज सकते है |



Reliance to Reliance कैसे भेजें –

1. सबसे पहले 3673# डायल करें
2. अब आपको जिस नंबर पर amount Transfer करना है वो Dial करें
3. कितना बैलेंस डालना है वो लिखे
4. Pin नंबर 1 लिखें
इस तरह से आप Reliance में बैलेंस भेज सकते है |




Telenor में बैलेंस भेजने के लिए –



1. सबसे पहले Dialer खोले
2. अब 202 डायल करें उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाल दें जिस पर बैलेंस भेजना है उसके बाद <*> डायल करें फिर जितना बैलेंस भेजना है लिखे और <#>लगाकर call के बटन पर क्लिक करदें
3. इस तरह से लिखे 202 मोबाइल नंबर * amount # call वाले बटन को दवायें

आपके टेलीनॉर नंबर पर बैलेंस आ जायगा |



Vodafone से vodafone में –

1. सबसे पहले 131 डायल करें
2. कितना बैलेंस ट्रांसफर करना है वो लिखे
3. उसके बाद <*> Number <#>
4. इस कोड बनेगा 131<Amount>*<Number >#
5. डायल करके कॉल करें
6. एक नंबर से एक बार ही दिन में Transfer कर सकते है वो भी 5 -30 रूपये




BSNL से BSNL में ऐसे भेजे –

1. सबसे पहले एक नया मैसेज खोले और new मैसेज Type करें
2. मैसेज इस तरह लिखे GIFT <Space><Number><Space ><Amount >
3. इस प्रकार से लिखा जायगा GIFT  
4. अब इस मैसेज को 53733 पर Send करें
5. 5 -50 तक ही भेज सकते है |